नरेन्द्र दामोदर मोदी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री हैं , जो 26 जून 2014 को निर्वाचित हुए हैं। इनका जन्म हुआ 17 सितम्बर 1948 को हुआ। कुशल सुशासन (good governance ) को प्राथमिकता देने की कोशिश में कार्यरत। आजकल वह विदेश भ्रमण और विदेश नीतियों की वजह से चर्चा में हैं। आजकल जीवन दुर्घटना बीमा और पेंशन सम्बन्धी योजनाये प्रकियाशील हैं।

फलित (Predictions )
1. प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राये सितम्बर 2015 से कुछ कम होंगी पर साँझा परियोजनाओं की वजह से लगातार संपर्क बना रहेगा।
2. सितम्बर 2015 के बाद प्रधानमंत्री भारत के आंतरिक मामलों और सरकारी मामलों पर और भी ध्यान केंद्रित करते हुए आदेश देंगे। सरकारी महकमों को चेतावनी देना चाहूंगी कि कमर की पेटी कस ले।
3. किसी भी देश के लिए उनके प्रधानमंत्री का सही स्वास्थय संवेदनशील विषय हैं। इसीलिए कार्य प्रणाली की प्रगति कि रफ़्तार में प्रधानमंत्री को अपने स्वास्थय की उपेक्षा (ignore ) ना करे।
4. आने वाले समय में सितम्बर 2015 से दिसंबर 2016 तक , कुछ क़ानूनी संशोधन (amendment ) होने की सम्भावनाये हैं।
कुल मिला कर अगले वर्ष में देश की प्रगति संभावित हैं।
2. सितम्बर 2015 के बाद प्रधानमंत्री भारत के आंतरिक मामलों और सरकारी मामलों पर और भी ध्यान केंद्रित करते हुए आदेश देंगे। सरकारी महकमों को चेतावनी देना चाहूंगी कि कमर की पेटी कस ले।