TODAY'S HEADLINES -- AAJ -TAK
बराक और मिशेल ओबामा के रिश्ते में खटास, अलग होंगी मिशेल!
आज तक वेब ब्यूरो[Edited By: दिगपाल सिंह] | नई दिल्ली, 19 जनवरी 2014 | अपडेटेड:10:53 IST
लगता है अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. खबरों के मुताबिक इन दिनों ओबामा दम्पत्ति के रिश्तों में खटास आ गई है.
आखिरी बार दोनों को एक साथ पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के मेमोरियल पर देखा गया था. जहां पर बराक ओबामा डेनमार्क की प्रधानमंत्री हेली थॉर्निंग के साथ एक सेल्फी लेने के लिए पोज ले रहे थे और मिशेल इस बात से चिढ़ी हुई नजर आ रहीं थीं.
एक टेबलॉयड नेशनल इंक्वायरियर के अनुसार दोनों की शादी एक झगड़े में खत्म हो रही है, और यह मामला नेल्सन मंडेला के मेमोरियल से शुरू हुआ लगता है. खबर में तो यहां तक कहा गया है कि सीक्रेट सर्विस के बॉडीगार्ड बराक ओबामा की बेवफायी को छुपाने का काम कर रहे हैं.
लगता है अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. खबरों के मुताबिक इन दिनों ओबामा दम्पत्ति के रिश्तों में खटास आ गई है.
आखिरी बार दोनों को एक साथ पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के मेमोरियल पर देखा गया था. जहां पर बराक ओबामा डेनमार्क की प्रधानमंत्री हेली थॉर्निंग के साथ एक सेल्फी लेने के लिए पोज ले रहे थे और मिशेल इस बात से चिढ़ी हुई नजर आ रहीं थीं.
एक टेबलॉयड नेशनल इंक्वायरियर के अनुसार दोनों की शादी एक झगड़े में खत्म हो रही है, और यह मामला नेल्सन मंडेला के मेमोरियल से शुरू हुआ लगता है. खबर में तो यहां तक कहा गया है कि सीक्रेट सर्विस के बॉडीगार्ड बराक ओबामा की बेवफायी को छुपाने का काम कर रहे हैं.


No comments:
Post a Comment